आज देहरादून में कोरोना के 55 नए मामले मिले

Coronavirus around blood cells
आज देहरादून में कोरोना के 55 नए मामले मिले
उत्तरखांड, देहरादून
देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े कम होने लगे हैं यानी कि यदि ऐसे ही सब कुछ ठीक चलता रहा तो 22 जून के बाद राज्य सरकार अनलॉक व्यवस्था पर गंभीरता से विचार कर सकती है उत्तराखंड में आज संक्रमण से पिछले 24 घंटों में मात्र 07 लोगों की जान गई है जबकि नए संक्रमित मामले 264 पाए गए हैं। हालांकि यह कल की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है। लेकिन बावजूद इसके स्थिति को अभी नियंत्रण में माना जा सकता है। पिछले 24 घंटों में कुल 345 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं जबकि पूरे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 3471 रह गई है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले उत्तराखंड में गुरुवार 17 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले देहरादून में 55, नैनीताल में 12, हरिद्वार में 45, उधमसिंह नगर में 24, चमोली में 8, बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग में 7, अल्मोड़ा में 17, पिथौरागढ़ में 27, पौड़ी में 14, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 6, चंपावत में 26 नए संक्रमित मिले।