आज देहरादून में कोरोना के 37 नए मामले मिले
आज देहरादून में कोरोना के 37 नए मामले मिले
बुधवार 30 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं, कुल टोटल में 221 मौत को जोड़ा गया। यानी इनमें 218 मौत पुरानी हैं।
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर में छिपाए गए मौत के आंकड़े अब खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को आदेश दिए हैं कि कोरोना से मृतकों के परिवारों को मुआवजे के लिए छह सप्ताह में गाइडलाइन जारी करें। ऐसे में अब 218 पुरानी मौत एकदम सामने आ गई। बुधवार 30 जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं, कुल टोटल में 221 मौत को जोड़ा गया। यानी इनमें 218 मौत पुरानी हैं। कल मौत का कुल आंकड़ा 7095 था, जो बुधवार को बढ़कर 7316 हो गया है। ये मौत भी विभिन्न जिलों की हैं। जो अप्रैल से लेकर जून माह तक की हैं। पिछली मौत के आंकड़ों को कुल योग में जोड़ने का क्रम 17 मई से शुरू हुआ। जो लगातार चल रहा है। इस दौरान 12, 13, 22 जून के बाद 27 जून को पिछली मौत के आंकड़े नहीं जोड़े गए। मौत की दर 2.09 फीसद से बढ़कर अब 2.15 फीसद हो गया है।
ऊपर चार्ट के नीचे देखिए-कहां की कितनी मौत जोड़ी गई।
धीरे धीरे बढ़ रहे हैं नए संक्रमित
उत्तराखंड में बुधवार 30 जून की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 177 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 29 जून को 194 नए संक्रमित मिले थे। बुधवार को 243 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब छह जुलाई की सुबह छह बजे तक है। इस बार सप्ताह में छह दिन बाजार खुलेंगे। रविवार को बंद रहेंगे। वहीं, नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों को देखते हुए रविवार को भी बाजार खोलना तय किया गया है।
उत्तराखंड में मंगलवार 30 को सर्वाधिक नए संक्रमित हरिद्वार जिले में मिले। देहरादून में 37, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 56, उधमसिंह नगर में 8, चमोली में 3, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा में 2, पिथौरागढ़ में 9, पौड़ी में 4, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 9, चंपावत में 5 नए संक्रमित मिले।