आज देहरादून में कोरोना के 17 नए मामले मिले

आज देहरादून में कोरोना के 17 नए मामले मिले
देहरादून: उत्तराखंड में आज मिले कोरोना संक्रमण के 78 नए मामले वहीं दो मरीजों की मौत हुई है उत्तराखंड में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन अभी भी मास्क और दूरी जरूरी है जब कोई जरूरी काम हो तभी घर से निकले अन्यथा नहीं इसके अलावा आज 144 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर वापसी की है । वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1800 से कम पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 29307 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। (Corona Update) अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 17, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 9, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 3, ऊधमसिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 7 मामले सामने आए हैं।