टाइगर 3 का शूटिंग सेट हुआ ध्वस्त

टाइगर 3 का शूटिंग सेट हुआ ध्वस्त
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में ईद के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आए थे। इसके बाद अब सलमान खान जल्दी ही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। लेकिन इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म का शूटिंग सेट ध्वस्त हुआ है, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
बारिश से हुआ नुकसान
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का शूटिंग सेट मार्च 2021 में बनकर तैयार हुआ था। इस सेट को बनाने में 250-300 वर्कर्स की मदद ली गई थी। वहीं लॉकडाउन के चलते इस शूटिंग सेट का इस्तेमाल नहीं हो पाया और अब मुंबई में हुई बारिश के चलते शूटिंग सेट को भारी नुकसान हुआ है।करीब 9 करोड़ का नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माताओं को जून में सेट को ध्वस्त करने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद अब करीब 100-150 लोगों को इस काम पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके चलते मेकर्स को करीब 8 से 9 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है।
