Breaking News

बिना लाइसेंस चल रहे तीन अस्पताल सीज, 50-50 हजार जुर्माना

 बिना लाइसेंस चल रहे तीन अस्पताल सीज, 50-50 हजार जुर्माना

हरिद्वार , उत्तराखंड में बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत आज सीएमओ डॉ. मनीष दत्त के निर्देश पर एससीएमओ डॉ. आर.के.सिंह की छापेमारी में तीन निजी अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित होते मिले।

गांव धनपुरा में संचालित दो अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन और अन्य सुविधा नहीं होने के बावजूद चल रहे थे पहले से संचालित अस्पताल के चिकित्सक स्वास्थ्य कार्ड घोटाले में फंस चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते उसके बाद भी अस्पताल को संचालित किया जा रहा था एसीएमओ डॉ. आर. के. सिंह ने बताया कि सीएमओ के आदेशानुसार टीम अस्पतालों का निरीक्षण करने निकली थी।

जांच में पता चला कि धनपुरा में जीवन केयर अस्पताल और मैक्स केयर हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे हैं. टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों को सील कर दिया है। साथ ही दोनों अस्पताल संचालकों के खिलाफ 50-50 हजार का जुर्माना किया गया है। अस्पताल संचालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए दोनों अस्पताल एक पूर्व ग्राम प्रधान और पूर्व ब्लॉक उपप्रमुख की बिल्डिंग में चल रहे थे।

उधर सुल्तानपुर में एक अस्पताल 2019 में लाइसेंस समाप्त हो जाने के बावजूद संचालित होते पाया गया उसे भी सीज कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!