Breaking News

मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

 मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश(देवरिया),गुरुवार 04 जनवरी 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जान से मारने की दी गई धमकी के बाद गुरुवार को देवरिया जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(2) एवं 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेहड़ा टोला में प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे एवं उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि प्रेमचंद यादव पक्ष के लोगों ने खलिहान, परती, वन और एक इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। प्रेमचंद यादव का मकान खलिहान की जमीन पर बना हुआ है। इसके बाद रुद्रपुर के तहसीलदार ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा-67 के तहत उक्त जमीन से बेदखली का आदेश जारी किया था। प्रेमचंद यादव के पक्ष के लोगों ने तहसीलदार के फैसले को जिलाधिकारी की कोर्ट में चुनौती दी। जिलाधिकारी ने इस अपील को निरस्त कर तहसीलदार के आदेश को बरकरार रखा।

इस बात पर भड़के एक सिरफिरे ने एक्स पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी दी। पोस्ट संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन इसकी जांच में जुट गया और गुरुवार को केस दर्ज कर लिया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!