उत्तराखंड के इन जिलों में आज भीषण बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 15 जुलाई 2025
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मानसून सीजन में प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अंदेशा जताया है। साथ ही येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है।
देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के सभी जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देहरादून व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भार से बहुत भार बारिश गरज व चमक के साथ होने का पूर्वानुमान है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जनपद के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है।
राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने व गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। तेज झोंकेदार हवाएं कई इलाकों में (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश कई क्षेत्रों में होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है।