Breaking News

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी राज्य सरकार

 चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी राज्य सरकार

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 19 मार्च 2025

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ प्रारंभ होगी। दाे मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए हैं। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि आगामी यात्रा सीजन में जाम से निपटने के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। योजना के तहत चारधाम रूट को हर 10 किमी पर एक सेक्टर में बांटा गया है, इस सेक्टर की जिम्मेदारी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित लोकल थाने को सौंपी गई है। यात्रा रूट पर जाम लगने पर यात्रियों को ऐसे बैरियर पर रोका जाएगा जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधा मौजूद हो, ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश ने बताया कि आने वाले यात्रा सीजन में केदारनाथ और बदरीनाथ में दो अस्पताल खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि चारधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों की तैनाती समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।

सरकार ने इस बार पहले एक महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई है। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेज दिया है। पत्र में कहा गया है कि पहले एक महीने में कोई भी वीआईपी दर्शन के लिए न आए। पत्र में कहा है कि अगर कोई वीआईपी श्रद्धालु पहले महीने में दर्शन के लिए आता है तो उसे आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन करने होंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!