प्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

उत्तराखंड(देहरादून),मंगलवार 14 अक्टूबर 2025
प्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखरने का उचित मौका मिलता है खेलकूद से छात्रों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी अनुशासित और एकाग्र बनाता है।
प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत द्वारा अपने संबोधन में इस आयोजन को इतना भव्य बनाने के लिए हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
हंस फाउंडेशन से योगेश सुंदरियाल और उनकी टीम, जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती जी, उप निदेशक एस एस चौहान जी , खंड शिक्षा अधिकारी (रायपुर) हेमलता गौड़ उनियाल जी ,टिहरी के जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) नरेश कुमार हल्दिया, प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत, जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल, राज्य खेल समन्वयक लेखराज तोमर, प्राथमिक संघ जिला संरक्षक शशि दिवाकर, रायपुर अध्यक्ष अरविंद सोलंकी ,विकासनगर अध्यक्ष मधु पटवाल, मंत्री कमल सुयाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष रणवीर राय, उपाध्यक्ष विपिन धीमान, बलबीर सिंह ,संयुक्त मंत्री रंजना नेगी, प्रचार मंत्री मनिका काला,समन्वयक समिति के मंत्री अमित महेंद्रू,कालसी अध्यक्ष पीतांबर सिंह तोमर चकराता अध्यक्ष संगीता चौहान, मंत्री हेमवती भट्ट, कोषाध्यक्ष भजन लाल, रमेश शर्मा, प्रेम लाल, nmops रायपुर अध्यक्ष अनुराग चौहान ,सुरजीत सिंह,सत्यजीत सिंह, चौहान,प्रताप राणा बीरेंद्र सिंह,उर्मिला डिमरी ,विपिन धीमान, अवनीश धीमान, संजय कुमार,जीत सिंह, शशांक शर्मा,राजीव पूरी,रणवीर सिंह तोमर,विकासनगर खेल समन्वयक नरेंद्र सिंह नेगी, सह समन्वयक भीम दत्त शर्मा, कालसी खेल समन्वयक दिनेश रावत,सह समन्वयक नरेंद्र राठौर, चकराता सह समन्वयक रमेश चंद शर्मा सहसपुर खेल समन्वयक प्रभाकर देवरानी डोईवाला खेल समन्वयक अनिरुद सोलंकी रायपुर खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह सोलंकी सह समन्वयक मंजीत सोलंकी, संतोष रावत, नरेंद्र राठौर संतोष शर्मा, सीमा चौहान सपना पंवार ,अरविंद थपलियाल ,जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंद्रवाल मंत्री,विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा चौहान इत्यादि शामिल रहे।