केदारघाटी की जनता कांग्रेस को सिखाएगी सबक : महेंद्र भट्ट - Shaurya Mail

Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनीभाजपा राष्ट्रिय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन मे प्रचिन भारत ज्ञान परम्परा व संस्कृत भाषा के संर्वधन एवं सभी को पारंगत करने हेतु उच्च कदम की आवश्यकता का विषय उठायाभाजपा राष्ट्रिय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने सदन मे प्रचिन भारत ज्ञान परम्परा व संस्कृत भाषा के संर्वधन एवं सभी को पारंगत करने हेतु उच्च कदम की आवश्यकता का विषय उठायामुख्यमंत्री धामी का होमगार्ड जवानों को तोहफा : भत्तों में वृद्धि और अवकाश की घोषणा कीवार्षिक सामान्य निकाय AGM की बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के द्वारा दिये गये प्रस्ताव / सुझाव को पारित किया गया

केदारघाटी की जनता कांग्रेस को सिखाएगी सबक : महेंद्र भट्ट

 केदारघाटी की जनता कांग्रेस को सिखाएगी सबक : महेंद्र भट्ट

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 04 नवंबर 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ क्षेत्र में उपचुनाव को विकास विरासत और देवभूमि स्वरूप को चुनने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि जिनको बद्रीनाथ सीट के नतीजों में सनातन की हार दिखती थी, उन्हें केदारघाटी की जनता अवश्य सबक सिखाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार काे जारी अपने बयान में तमाम कांग्रेस नेताओं काे केदार बाबा से चुनाव में आशीर्वाद मिलने को उनका भ्रम और गलतफहमी करार दिया है। उन्हाेंने कहा कि जो न्यायालय जाकर केदार धाम में कायाकल्प करने वाले विकास कार्यों को रोकना चाहते हों, जो बाबा के भक्तों के दान पर जानबूझ कर झूठे आरोपों से पावन धामों के प्रति विश्वास समाप्त करना चाहते हों, जिन्हें केदारघाटी की सुरक्षा से ज्यादा बाहरी अपराधी तत्वों के व्यापार की चिंता हो, उन्हें किसी भी हालत में बाबा केदार माफ नहीं करने वाले हैं। घाटी में रहने वाले सभी भक्त चुनाव में ऐसे लाेगाें काे अवश्य सबक सिखाएंगे।

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने वर्ष 2013 की केदार आपदा के बाद पुनर्विकास के कार्यों में गिद्धों की भांति भ्रष्टाचार किया, प्रभावित जनता त्राहिमान कर रही थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री हरदा आपदा के पैसों पर धाम में नाच गाने में तल्लीन थे। जिस कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आज हरदा बाबा का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनपर केदारपुरी का नया रास्ता खोजने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये उन्होंने लुटाए थे। भट्ट ने कहा कि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि इस बार भी वर्ष 2013 जैसी आपदा आई लेकिन धामी सरकार की प्रबंधन से वहां जानमाल की हानि न्यूनतम रही। यात्रा व्यवस्था और केदार धाम के प्रति भक्तों का विश्वास पहले से अधिक सुदृढ़ हुआ है, जिसका नतीजा है कि कपाट बंद होने के समय तक भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उन्होंने कहा कि केदार घाटी की जनता अच्छी तरह जानती है कि उनके सुख दुख की घड़ी में कौन व्यक्ति और पार्टी हमेशा साथ खड़ी रही है। लिहाजा पावन धामों से जुड़ी सीटों पर अपनी चुनावी जीतों को सनातन की हार बताने वालों को केदारवासी करारा सबक सिखाएंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!