मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 09 दिसंबर 2024
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। राज्य में बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है।