प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने जतायी बारिश की संभावना

देहरादून , उत्तराखंड मौसम विभाग ने अपने पांच दिनी पूर्वानुमान में सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून , पिथौरागढ़, बागेश्वर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की चेतावनी जारी की है जबकि एक सितम्बर तक के पूर्वानुमान में पूरे प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी बाढ़, भूस्खलन, अतिवृष्टि की विभीषिका से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए बड़ी राहत की बात है, लेकिन निचले क्षेत्र के लोगों को अभी भी सावधान रहने की आवश्यकता है ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न हो मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि अभी तक के मौसम के अनुमान से कोई बहुत बारिश को लेकर कोई बदलाव नहीं दिख रहा है इसलिए लोगों को बहुत परेशान होने की जरूरत नही है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार भारी वर्षा, भूस्खलन, मार्ग बंद होने के बाद भी चारधाम के यात्रियों के जाने का क्रम बना हुआ है रविवार को भी 5964 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए। इनमें सर्वाधिक संख्या बद्रीनाथ पहुंची. यहां 2249 यात्रियों ने दर्शन किए, केदारनाथ में 1677, गंगोत्री में 1124 यात्री पहुंचे जबकि यमुनोत्री में 554 यात्रियों ने यमुना मैया के दर्शन किए हेमकुंड साहिब में 360 लोग दर्शन करने पहुंचे परिचालन केंद्र के अनुसार क्रमिक रूप से यात्रियों की संख्या 37 लाख 77 हजार 666 हो गई है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार इस अवधि 89 को जीवन गंवाना पड़ा है 50 लोग घायल हुए और 16 लोग लापता हैं. सड़कों को दुरुस्त करने का काम जारी है ताकि यातायात सुचारु हो सके।