Breaking News

गर्भवती महिलाओं की रास्ते में मौत का मामला विधानसभा में उठा

 गर्भवती महिलाओं की रास्ते में मौत का मामला विधानसभा में उठा

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 29 फरवरी 2024

जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र प्रताप नगर में कुछ दिन पहले सीएससी चोण्ड से जिला अस्पताल में चिकित्सक न होने की वजह से हेरवाल गांव की दो गर्भवती महिलाओं की रास्ते में मौत का मामला विधानसभा में उठा।

क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने विधानसभा में उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बने हुए 24 साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी पहाड़ की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदल स्थिति में है। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि यह घटना बहुत दुखदाई है। सीएमओ के माध्यम से जांच बैठा दी गई है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी चिकित्सालय को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वर्तमान में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन चिकित्सकों की तैनाती करने के साथ उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर से रोटेशन के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी तैनाती कर दी गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!