Breaking News

शहीद ऐ आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का देश के लिये अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है -हरीश नारंग

 शहीद ऐ आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का देश के लिये अमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है -हरीश नारंग

उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 23 मार्च 2024

आज चखुवाला के श्री राम मंदिर में कुटुंब परिवार संगठन राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत उत्तराखंड पंजाबी माह सभा राष्ट्र वादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा व श्री राम मंदिर समिति चखुवाला द्वारा शहीद ऐ आजम भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि 93वी मनाई गई जिसमें उत्तराखंड पंजाबी माह सभा के प्रदेश माह मंत्री हरीश नारंग ने कहाँ की देश के लिये जिन्होंने सर्वस्व अर्पण किया ऐसे राष्ट्र भक्तों को समाज एवम राष्ट्र कभी भी उनके योगदान को नहीं भूल सकता है और जो राष्ट्र व समाज आपने नायकों व शहीद दो को भूल जाता है व हमेशा गर्त में चला जाता है इन देश भक्तों ने राष्ट्र के लिये आपना बलिदान दिया उनको देश सत सत नमन करता है वहीँ उत्तराखंड पंजाबी माह सभा के उपाध्यक्ष प्रदेश गोपाल पुरी ने कहाँ की शहीद भगत सिंह के अंदर जन्म जात देश भक्ति समाहित थी और उनके परिवार जन भी आजादी के आंदोलन में सरगरम थे और भगत सिंह देश के वीरों के इतिहास से रु बरू होकर उनसे प्रेणा लेते थे और ये भारत की पृष्ठ भूमि में समाहित है की बच्चों को देश भक्ति की प्रेणादायक गाथाओ से जोड़ कर उनमें राष्ट्र भक्ति की भावना भरी जाती थी परन्तु आज मोबाइल संस्कृति ने बच्चों से यह सब छीन लिया है चाहे शिवा जी माहराज हो या भगत सिंह ये सब वीर गाथाओ से ही देश भक्ति की विरासत से जुड़े वहीँ इस कार्यक्रम में सभी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया की शहीद ऐ आजम भगत सिंह सुख देव और राजगुरु को शहीद ऐ आजम से सम्मानित करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होंगी इस अवसर पर कृष्ण गोपाल रुहेला अध्यक्ष कुटुंब परिवार संगठन राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार उत्तराखंड पंजाबी माह सभा से सतीश कपूर सचिन सोंधी मोंटी कोहली दीपक गुसाईं राकेश कुमार राकेश भट्ट अमित वर्मा सतेंद्र भंडारी सौरव डोभाल चन्दर मोहन अरोड़ा सोनू चौहान रवि शर्मा मीना शर्मा जगदीश पोखरियाल लक्ष्मी पाल अरुण शा ह सुरेश शा ह दीपा शा ह शिवम भट्ट कुलदीप काला आदि मौजूद थे

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!