द हेरिटेज स्कूल व न्यू दून ब्लॉसम स्कूल को मिले समान अंक
उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 17 नवंबर 2025
द हेरिटेज स्कूल एवं न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेले गए रोमांचक मैच में दोनों टीमों के बीच गोल रहित होने के कारण दोनों टीमों को समान अंक प्रदान किए गए।
सोमवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित नॉर्थ कैंपस के मैदान में खेली जा रही तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंतर.विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर.17 बालक वर्ग के दूसरे दिन
नॉर्थ कैंपस स्थित द हेरिटेज स्कूल के मैदान पर एक रोमांचक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। द हेरिटेज स्कूल व न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खिलाड़ियों ने अच्छे तालमेल का परिचय देते हुए एक दूसरे पर गोल करने के लिए अटैक किया लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी खिलाड़ी एक दूसरे पर गोल नहीं कर पाया और मैच गोल रहित रहा।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों की उभरती हुई फुटबॉल प्रतिभाओं को एक मंच पर ला रहा है।
दोनों टीमों ने असाधारण समन्वयए रणनीति और खेल भावना का प्रदर्शन किया। दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले का आनंद मिलाए जिसमें दोनों टीमों ने मज़बूत रक्षात्मक कौशल और प्रभावशाली गेंद नियंत्रण का प्रदर्शन किया।
मैच मैं कई करीबी प्रयासों के बावजूदए कोई भी टीम प्रतिद्वंद्वी की रक्षा पंक्ति को भेदने में सफल नहीं हुई। मैच गोलरहित से बराबरी पर समाप्त हुआ दोनों टीमों की समान ताकत और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। दोनों टीमों के गोलकीपर महत्वपूर्ण क्षणों में शानदार बचाव करते हुए मैच के मुख्य आकर्षण रहे।
प्रतियोगिता हर दिन बढ़ती जा रही हैए और आने वाले मैच टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ और भी अधिक रोमांच और ऊर्जा का वादा करते हैं। यह सब सर्वर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार निर्देशक उमा चौधरी सिद्धार्थ चौधरी चंद्रिका प्रधानाचार्य दीपाली सिंह आयुष मित्तल साहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।