जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की चौथी शाखा का उद्धघाटन gms रोड में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के कर कमलों द्वारा किया
उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 01 दिसंबर 2025
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने देहरादून के gms रोड में अपनी चौथी शाखा का विस्तार किया इस शाखा का उदघाटन उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किया गया ये बैंक शाखा वाडिया के अपोजिट में खुली है न केवल ग्रहकों के लिए सुविधा जनक पार्किंग की सुविधा मौजूद है नई शाखा में करंट खाता, सेविंग खाता, टर्म डिपॉजिट, एन आर सेवाएं, गोल्ड लोन, लाइफ, हेल्थ और जरनल इंसोरेंस समाधान सहित व्यापक प्रकार की जिम्मेदारी उत्पाद और सेवाएं प्रदान की जाएंगी उदघाटन समारोह में वन मंत्री उत्तराखंड व विशिष्ट अतिथि सुबोध उनियाल ने कहाँ में देहरादून में अपना विस्तार करने के लिए जना स्माल फाइनेंस बैंक को बधाई देता हूँ वित्तीय पहुंच को मजबूत करने और विविध ग्रहक अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक के प्रयास सरहानीय है शाखा लॉन्च पर टिपणी करते हुए श्री निवास मूर्ति अध्यक्ष एवं प्रमुख शाखा बैंकिंग और विपणन जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहाँ हमें देहरादून में चौथी शाखा का उदघाटन करते हुए आपार खुशी हो रही है इस अवसर पर अजय कँवल md, सीईओ, जोनल हेड अभिषेक शरण, रिजनल हेड तरुण प्रीत सिंह, रीजनल हेड नवीन भट्ट, ब्रांच मैनेजर प्रार्थ भौमिक सहित अन्य उपस्थित थे