महाविद्यालय में किया 552.77 लाख के परीक्षा हॉल भवन का शिलान्यास - Shaurya Mail

Breaking News

महाविद्यालय में किया 552.77 लाख के परीक्षा हॉल भवन का शिलान्यास

 महाविद्यालय में किया 552.77 लाख के परीक्षा हॉल भवन का शिलान्यास

उत्तराखंड(गोपेश्वर),शुक्रवार 16 मई 2025

चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को महाविद्यालय गोपेश्वर में परीक्षा हॉल के भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रम में 37 उद्यमी महिलाओं को सम्मानित किया।

प्रभारी मंत्री ने महाविद्यालय में पूजा-अर्चना कर 552.77 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा हॉल का शिलान्यास किया। महाविद्यालय में एक हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले दुमंजिला परीक्षा हॉल के साथ ही स्ट्रांग रुम का निर्माण के लिए सरकार की ओर धनराशि आवंटित की गई है। भवन का निर्माण पेयजल निर्माण निगम श्रीनगर की ओर किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के सुधार के लिए उनकी ओर से सभी संसाधनों का विकास किया जा रहा है।

सरकार की ओर से गुणवत्ता परख शिक्षा के लिए भौतिक संसाधनों के साथ ही मानव संसाधनों को लेकर भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में सरकार की ओर से 107 प्रतिशत शिक्षकों की भर्ती की गई है। राज्य में शीघ्र 10 स्वायत्त महाविद्यालय बनाए जाएंगे। जिससे परीक्षा, परीक्षा परिणाम और अन्य कार्यों को लेकर छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसके पश्चात राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्र में प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को शून्य ब्याज दर पर ऋण वितरण करने के साथ महिला उद्ययमियों और सहकारिता में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को स्वारोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सहकारिता के माध्यम से इस वर्ष राज्य में दो लाख और चमोली में 10 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य में वर्तमान तक सहकारिता के माध्यम से छह हजार स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चमोली जनपद में सहकारी बैंक ने 30 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में कॉपरेटिव सोसाइटी खोलने की योजना बनाई गई है। जिनमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ग्रामीणां को मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि आगामी अक्तूबर और नवम्बर माह में सहकारिता से जुड़ी उद्यमी महिलाओं के उत्पादों को प्रमोशन के लिए सहकारिता मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सहकारी विभाग के अधिकारियों को चमोली के स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए एफपीओ गठित करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, मोहन नेगी, मनोज भंडारी, डा. वीएन खाली, डा. दिनेश सती, पेयजल निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार फरस्वाण आदि मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!