Breaking News

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आम लोगों से की भेंट, स्वदेशी अपनाने की अपील

 मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आम लोगों से की भेंट, स्वदेशी अपनाने की अपील

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 26 सितंबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव‘ के तहत व्यापारियों और आम लोगों से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जीएसटी की घटी दरों के लाभ के बारे में फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है और जीएसटी की दरों में कमी से समाज में सभी वर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने की ऐतिहासिक पहल हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी की नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होने से आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों से जीएसटी की घटी दरों के बारे में ग्राहकों को पूरी जानकारी देने का आग्रह भी किया।

इस दौरान व्यापारियों और आम लोगों ने जीएसटी दरों को घटाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व पर की गई इस नई शुरूआत से बाजार और खरीददारों में काफी उत्साह है। जीएसटी का यह उत्सव आगामी दीपावली के पर्व के दौरान आम लोगों के जीवन और कारोबार में उल्लास भरेगा।

इस दौरान विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!