Breaking News

कार अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी, एक की मौत, दो लापता, दो सुरक्षित

 कार अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी, एक की मौत, दो लापता, दो सुरक्षित

 

उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है। इसके साथ ही हादसे दर हादसे हो रहे हैं। मंगलवार की रात एक और भीषण हादसा हो गया। दुगड्डा की ओर से कोटद्वार आ रही एक कार मंगलवार देर शाम आठ बजे सड़क पर कीचड़ होने के कारण अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे के बाद से चार लोग लापता हैं।

एक व्यक्ति कार से छिटक गया और घायल हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई है। रात तक राहत और बचाव कार्य चल जारी रहा।
नायब तहसीलदार श्रीधर नौटियाल ने बताया है कि यूपी के बिजनौर जिले के भनेड़ा और मेननशादाद गांव के पांच लोग एक कार में सवार होकर लैंसडौन घूमने आए थे। मंगलवार देर शाम आठ बजे वे दुगड्डा से कोटद्वार लौट रहे थे कि सिद्धबली मंदिर और लालपुल के बीच सड़क पर कीचड़ होने के कारण उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर उफनती खोह नदी में जा गिरी। हादसे में बसी कीरतपुर बिजनौर निवासी गुलशेर (31) कार से छिटक गया।

वह घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचा और दूसरे वाहनों को रोककर घटना की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ को लेकर मौके पर पहुंचे। घायल गुलशेर ने बताया कि कार भनेड़ा निवासी इसरार चला रहा था। कार में इसरार के अलावा साहिल व शाहबुद्दीन निवासी ग्राम मेननशादाद व बसीम निवासी भनेड़ा मौजूद थे। नायब तहसीलदार ने बताया कि हादसे में लापता तीन लोगों की तलाश की जा रही थी, जिसमें से एक की मौत हो गई।

उक्त घटना में आज प्रातः पुनः घटनास्थल पर गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को नदी के बीच में एक शव दिखाई दिया, जिस पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी को पार कर शव तक पहुँच बनाई व बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक के साथियों द्वारा मृतक की पहचान कर ली गयी है जिसका विवरण निम्नवत है:-

मौ0 इसरार पुत्र मौ0 सुकड़े, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- भनेड़ा, थाना- कीरतपुर, बिजनौर, उत्तरप्रदेश।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!