राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ - Shaurya Mail

Breaking News

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

 राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 06 अक्टूबर 2025 

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन होटल सन पार्क, जीएचएस रोड देहरादून में शुरू हुआ। कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष महिला आयोग कुसुम कंडवाल, आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी एवं अपर सचिव आयुष शिक्षा विभाग एवं निदेशक डॉ विजय कुमार जोगदंडे मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग की संजीवनी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. आरपी सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम सम्मिलित होते हुए संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी।

कैबिनेट मंत्री ने राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने और पांरपरिक स्वास्थ्य प्रणालियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आयुष क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने उत्तराखंड में ईको टूरिज्म को आयुष से जोडते हुए आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारा उत्तराखंड राज्य योग नीति लागू करने वाला पहला राज्य है, जो कि उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाने की दिशा में एक प्रमुख कदम है। उन्होंने संघ के अधिवेशन के लिए शुभकामनाएं भी दी।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार द्वारा संघ की प्रमुख मांगों को साझा किया गया। उन्होंने संघ द्वारा डीएसीपी अनुमन्य करने, वरिष्ठता क्रम के अनुसार विभागीय निदेशक व अपर निदेशक की नियुक्ति किए जाने, संवर्ग के ढांचे का पुनर्गठन कर प्रोन्नति के पद को बढ़ाने, संवर्ग में पूर्व से स्वीकृत पदों के अतिरिक्त एक अपर निदेशक और तीन पद अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, चिकित्सा अधिकारियों के कुल पदों के सापेक्ष 20 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद सृजित करने, चिकित्सा अधिकारियों को मिलने वाला एनपीए 20ः करवाने, सीसीएल की स्वीकृति जिला स्तर से करवाने की मांग प्रमुखता से रखी गई। कैबिनेट मंत्री ने चिकित्सा संघ की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांगों जल्द ही मा0 मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।

इस मौके पर आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी द्वारा संघ की मांगों को साथ रखते हुए प्रदेश में आयुष चिकित्सा को सर्वाेपरि रखने के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों से जनहित में कार्य करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के अंत में डॉ विजय कुमार जोगदंडे, निदेशक आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!