श्रीनगर में लव जिहाद पर तनाव, हिंदू लड़की को भगाने की कोशिश का आरोप

उत्तराखंड,श्रीनगर – उत्तराखंड में सांप्रदायिक तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के पुरोला में मुस्लिम युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास का मामले के बाद ग्रामीणों ने ‘लव जिहाद’ का नाम लेकर जमकर प्रदर्शन किया था। अब ऐसा ही एक नया मामला उत्तराखंड के श्रीनगर में सामने आया है।
विशेष समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती को बहला फुसलाकर भगाने के प्रयास के मामला सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है। श्रीनगर में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस को बताया कि इससे पहले कि वे आरोपी युवक को पकड़ते वह भाग निकला।
व्यापारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने पुलिस से जल्द इस मामले की जांच व इस तरह के मामलों पर रोक लगाने की मांग की। उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने पुलिस से लव जिहाद जैसे मामले श्रीनगर में न हों इसकी मांग की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी ने कहा कि श्रीनगर में बड़ी संख्या में बाहर से विशेष समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन उनका सत्यापन तक नहीं हो रहा है। कहा कि तीन दिन पूर्व श्रीनगर में प्रकाश में आई इस घटना से ऐसे लोग यहां के शांत वातावरण को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने कहा कि मामले को लेकर किसी तरह की कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं दी गई है। शांति व्यवस्था खराब न हो और सामाजिक सौहार्द्र बना रहे इसकी कोशिश की जा रही है। विशेष समुदाय के लोगों ने कोतवाली श्रीनगर पहुंचकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता परवेज अहमद, हाजी हबीब, जामिन अंसारी, जावेद हैदर व शमीम अहमद आदि ने कहा कि शहर के सामाजिक ताने-बाने से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।