‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का कर रहा है मनोरंजन
साल 2008 में सोनी सब पर शुरू हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ न सिर्फ हमारे देश में लोगो का पसंदीदा शो है, बल्कि विदेश में भी इस कॉमेडी शो ने अपनी खास जगह बनाई है। इस शो को 13 साल हो चुके हैं और सबसे खास बात ये है कि हर साल के साथ यह शो अपने दर्शकों का मनोरंजन भी दोगुना कर रहा है। टीआरपी के मामले में भी इस शो ने हमेशा सर्वोच्च 10 में अपनी जगह कायम रखी है। इस शो के जेठालाल से लेकर, बबीता, दया, कोमल भाभी, भिड़े, पोपटलाल, तारक मेहता और बाघा जैसे किरदार खुद में एक मिसाल हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई इस सीरियल का दीवाना है।