Breaking News

डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं : मुख्यमंत्री धामी

 डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं : मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड(हल्द्वानी),सोमवार 13 अक्टूबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सोशल मीडिया प्रभारी और संगठन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए “स्वदेशी अपनाओ अभियान” को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया टीम को सक्रिय रूप से जनता से जुड़ने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों में कमी कर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में भी इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया टीम से कहा कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएं, ताकि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संदेश आम जनता तक पहुंच सके।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस वर्ष राज्य में चारधाम यात्रा ऐतिहासिक और व्यवस्थित रही। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार की मदद से नई हेलीकॉप्टर सेवा नीति (एसओपी) तैयार की गई है, जिससे हवाई सेवाओं को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की सुविधा और विकास के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और “विकसित उत्तराखंड” के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!