Breaking News

बॉक्सिंग वर्ल्ड में स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा में गोल्ड जीता

 बॉक्सिंग वर्ल्ड में स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा में गोल्ड जीता

नई दिल्ली: स्वीटी बूरा (Saweety Boora)ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (World Boxing Championships) के 81 किग्रा वर्ग में नई चैम्पियन बनी है। उन्होंने मुक्केबाजी के फाइनल में चीन की वांग लीना (China’s Wang Lina) को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वीटी ने चीन की वांग लीना को 4-3 स्पिलिट डिसिजन से परास्त कर पदक अपने नाम किया। बता दें कि इस साल विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीतू घांघस ने स्वर्ण पदक देश के नाम किया। स्वीटी बूरा ने इससे पहले 2014 में सिल्वर मेडल जीता था।

इससे पहले साल 2014 में देश की बेटी स्वीटी साउथ कोरिया में खेले गए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन उन्हें फाइनल में चीन की यांग जियोली से मात खाना पड़ा था। हालांकि, 9 साल बाद स्वीटी ने चीन की ही मुक्केबाज को हराकर ही स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नीतू घंघास 48 किग्रा वेट कैटेगरी में जीता गोल्ड मेडल

इससे पहले आज ही भारत की नीतू घंघास 48 किग्रा वेट कैटेगरी में मंगोलिया की मुक्केबाज को 5- 0 से हराया। नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

WBC खिताब हासिल करने वाली सातवीं भारतीय मुक्केबाज बनी स्वीटी मूरा

इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वीटी विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली सातवीं भारतीय मुक्केबाज बनी। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022), नीतू घंघास (2023) मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!