सुशील कुमार ने मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया - Shaurya Mail

Breaking News

सुशील कुमार ने मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया

 सुशील कुमार ने मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया

सुशील कुमार ने मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया

 

नैनीताल, नवनियुक्त मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त व एटीआई का कार्यभार ग्रहण किया। आयुक्त के कार्यालय पहुॅचने पर अपर आयुक्त संजय खेतवाल, प्रबन्ध निदेशक कुमाऊँ मण्डल विकास निगम नरेन्द्र भण्डारी, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सचिव झील विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र फिंचा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि वे कुमाऊँ की भौलिक परिस्थितियों के वाकिफ है। कोविड स्थित पर पैनी नजर रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाऐं सुदृढ़ की जायेगी तथा कोविड कार्यों में लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। समय-समय पर जारी कोविड की गाईडलाइन का पालन हम सभी को करना होगा। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल चल रहा है हमें दैवीय आपदा-बचाव से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। जनता के प्रति जवाबदेही प्रशासन होना चाहिए जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निवारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास की ओर भी हमें और बढ़ना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका और रोजगार की ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!