भुगतना पड़ रहा है नदियों से अवैध खनन का खामियाजा
भुगतना पड़ रहा है नदियों से अवैध खनन का खामियाजा
देहरादून, प्रदेश की राजधानी देहरादून में अवैध रूप से नदियों के बेरतीब खनन ने नदियों के प्राकृतिक स्वरूप को बिगाड़ने का काम किया है। जिसके चलते बरसात के दिनों में बड़ी तबाही का मंजर सामने आ रहा है। थाना राजपुर क्षेत्र मे पडने वाली बल्दी नदी की तबाही ने मात्र दो साल पहले करोड़ों रूपयो की लागत से बन कर तैयार हुई नई नवेली सहस्र धारा से जोलीग्रांट ऐयरपोर्ट की शानदार सडक को एक नहीं दो दो जगह से धराशायी कर दिया।