Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में छात्र की चाकू से वार कर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

 दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में छात्र की चाकू से वार कर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में रविवार को खून बहा है। यहां दो छात्रों के बीच जमकर लड़ाई हुई जिसमें एक छात्र की हत्या हो गई है। जानकारी के मुताबिक मामला साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज का है, जहां दो छात्रों की आपस में लड़ाई हो गई। देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक छात्र की गर्लफ्रेंड के साथ कुछ लड़कों ने बदसलूकी की, जिसका विरोध करने पर आरोपी छात्रों के साथ मृतक की लड़ाई हुई। जानकारी के मुताबिक घटना सात दिन पहले की है जब मृतक की गर्लफ्रेंड के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की थी, जिसके बाद रविवार की दोपहर को आरोपी अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज के गेट पर निखिल को चाकू मारकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद निखिल को चरक पालिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। निखिल पश्चिम विहार में रहता था, जिसकी उम्र महज 19 वर्ष थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाशी की जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना जब हुई तब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की क्लास चल रही थी। इस दौरान ही ये घटना हुई है। वहीं कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने घटना की पड़ताल करने के लिए कैंपस व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है।

एक दिन में हुए कई मर्डर

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों के भीतर कई मर्डर हुए है। इसमें साउथ वेस्ट दिल्ली के एक ही दिन में 3 मर्डर हुए है। इस दिन आरके पुरम इलाके में दो बहनों की हत्या हो गई है, जिसमें पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या लोन के चक्कर में हुई है जो दोनों के भाई ने लिया था। इस हत्याकांड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा पर भी सवाल उठाया था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!