Breaking News

विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार ही भविष्य के लिए अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करेंः सीडीओ

 विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार ही भविष्य के लिए अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करेंः सीडीओ

विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार ही भविष्य के लिए अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करेंः सीडीओ

 

रूद्रपुर, सभी विद्यार्थी अपनी दिलचस्पी (रूचि) के अनुसार ही भविष्य के लिए अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करें। यह बात मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने विकास भवन सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत ’’मेरा सपना मेरा लक्ष्य कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय सिसौना (सितारगंज) की 25 छात्राओं द्वारा विकास भवन का भ्रमण किया गया, जहां मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने छात्राओं को कैरियर हेतु टिप्स दिए गए। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को अपनी कमजोरी व ताकत का पता होता है और जिस क्षेत्र एवं विषय में व्यक्ति की दिलचस्पी नहीं होती, उस क्षेत्र एवं विषय में व्यक्ति अपनी क्षमता का शतप्रतिशत उपयोग नहीं कर पाता है।

उन्होंने बालिकाओं को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अपनी दिलचस्पी के अनुरूप ही भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु चरणबद्ध कार्य योजना तैयार करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी मेहनत,-लगन एवं समयबद्धता से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता परन्तु यह भी ध्यान रखना चाहिए की तीव्र बुद्धि कार्य कड़ी मेहनत से बेहतर है। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सफलता के लिए सकारात्मक आइडिया होने के साथ ही उसे सफल बनाने की दिशा में रणनीति बनाकर कार्य करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सरकारी सैक्टर के साथ ही प्राईवेट सैक्टर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि जीडीपी में प्राईवेट सैक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है। जिस कारण स्वरोजगार की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी स्वरोजगार से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। बलिकाओं को विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय भ्रमण के साथ ही एसएसपी कार्यालय का भी भ्रमण कराया गया व महिला हैल्पलाईन के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही बालिकाओं को उनकी रूचि के अनुसार चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस, आर्मी आदि की भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ ही स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी डॉ.महेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, महिला कल्याण अधिकारी डॉ.श्वेता दीक्षित, सीओ परवेज अली,जिला समन्वयक कमला अधिकारी, ज्योति सैनी आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!