हड़ताली वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
हड़ताली वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
हरिद्वार, हरिद्वार में हड़ताल और कार्यबहिष्कार कर रहे वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कंजर्वेटर शिवालिक डीके सिंह ने
डीएफओ हरिद्वार को पत्र लिखकर कर्मचारी आचरण नियमावली में कार्रवाई को कहा है।
अपने पत्र में सीएफ शिवालिक ने शासन के उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें राज्य कर्मचारियों के हड़ताल, कार्य बहिष्कार या अन्य तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई है। ऐसे में जो भी कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे उनका वो समय सेवा में समायोजित नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान वेतन भी नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा इससे सर्विस ब्रेक भी हो सकती है। उन्होनें कहा है कि अगर समझाने के बाद भी कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं तो शासनादेश के अनुसार कार्रवाई की जाए।