Breaking News

Stock Market Updates: शुरूआती बाजार में रही कमजोरी

 Stock Market Updates: शुरूआती बाजार में रही कमजोरी

आज के शीर्ष 5 शेयर जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी की शुरूआत कमजोर है। सेसेंक्स 288.78 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 65,113.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 98.05 अंक यानी 0.45 फीसदी की कमी के साथ 19,346.30. के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर आईटी और मीडिया इंडेक्स हरे निशान में हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, मेटल सहित ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.। ITC, TECHM, INFY, WIPRO, HCLTECH के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HINDALCO, BRITANNIA, HEROMOTOCO, HDFCLIFE, DIVISLAB के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 16 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Infosys

वीडियो, ब्रॉडबैंड एवं संचार क्षेत्र की कंपनी लिबर्टी ग्लोबल और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने 1.5 अरब यूरो (करीब 1.63 अरब डॉलर) के मल्‍टी-ईयर समझौते की घोषणा की जिसमें लिबर्टी ग्लोबल के डिजिटल मनोरंजन व संपर्क मंचों का विस्तार किया जाएगा. एक बयान के मुताबिक, इंफोसिस शुरुआती 5 साल की अवधि में लिबर्टी ग्लोबल को अनुमानित रूप से 1.5 अरब यूरो की सेवाएं प्रदान करेगी और 8 साल पूरे होने तक यह सौदा कुल 2.3 अरब यूरो का हो जाएगा।

M&M

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले 3 सालों में ट्रैक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत छोटे आकार के ट्रैक्टर की एक नई सीरीज लॉन्‍च की है. दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 18,000 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था. कंपनी ने कहा कि उसने ट्रैक्टरों के लिए ओजेए प्लेटफॉर्म के विकास पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस प्लेटफॉर्म पर 20-70 एचपी क्षमता वाले उत्पाद बनाए जा सकते हैं. कंपनी का लक्ष्य नई रेंज के साथ विशेष रूप से भारत, अमेरिका और आसियान क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करना है।

ITC

आईटीसी लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में सालाना बेसिस पर 16.08 फीसदी बढ़कर 5180.12 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 4,462.25 करोड़ रुपये था. आईटीसी लिमिटेड की परिचालन आय 6 फीसदी की गिरावट के साथ 18,639.48 करोड़ रुपये रही, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 19,831.27 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 12,421.77 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से 12.53 फीसदी कम है।

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चालू वित्त वर्ष में देशभर में 300 शाखाएं खोलेगा. एसबीआई की फिलहाल देशभर में 22,405 शाखाएं हैं. इसके अलावा विदेशों में 235 शाखाएं और कार्यालय हैं. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा के अनुसार हम अपने डिजिटल परिचालन का विस्तार करने पर गौर कर रहे हैं. इसके साथ हमारी चालू वित्त वर्ष में लगभग 300 शाखाएं खोलने की योजना हैं. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इनकी कहां जरूरत है।

Vodafone Idea

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का जून तिमाही में घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,295.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. परिचालन आय 2.3 फीसदी बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,406.8 करोड़ रुपये थी. वोडाफोन आइडिया की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) जून तिमाही में बढ़कर 139 रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 128 रुपये थी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!