प्रदेश के पदाधिकारी और जिला कार्यकारणी देहरादून के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सभी प्रदेश के पदाधिकारी और जिला कार्यकारणी देहरादून के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सभी प्रदेश के पदाधिकारी और जिला कार्यकारणी देहरादून के पदाधिकारी और सदस्य जिला कार्यालय में एकत्र हुए और प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी द्वारा केक काटा गया।सभी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी को मुबारक बाद दी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सभी प्रदेश के पदाधिकारीओ और जिला कार्यकारणी देहरादून के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा महासंघ के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा कि गई।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ में नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कि है उनका स्वागत किस प्रकार किया जाय, महासंघ का वार्षिक सदस्यता शुल्क कितना होना चाहिए,उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की स्मारिक की कार्य प्रगति के विषय में चर्चा कि गई और आगामी कार्यकर्मों के विषय में चर्चा कि गई।
आज दो और सदस्यों श्री मोहिंदर सिंह कालरा और श्री सत्यवीर सिंह ने सदस्यता ग्रहण कि।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश प्रभारी श्री सुशील चमोली, प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती बीना उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुसाईं, सचिव श्री सुभाष कुमार, देहरादून जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू, जिला महासचिव श्री राकेश शर्मा, जिला उपाअध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट, जिला संगठन मंत्री श्री कृपाल सिंह बिष्ट, जिला कोषाअध्यक्ष सुश्री टीना वैश्य,जिला सांस्कृतिक मंत्री श्रीमती इंदु ममगाई, जिला सचिव श्री कैलाश सेमवाल, श्री राजेन्द्र सिराड़ी, सतेंद्र बर्थवाल, अरुण आस्मांड, श्री विनीत गुप्ता आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।