प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत  - Shaurya Mail

Breaking News

प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 

 प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 

प्रदेश में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 

 

देहरादून,  उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 21 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 371 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 19646 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। उधर, चमोली, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक, चंपावत में दो, देहरादून में चार और नैनीताल में तीन संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343139 हो गई है। इनमें से 329327 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7389 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, 72 हजार 661 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। अब तक प्रदेश में 68 लाख 32 हजार 935 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है। 22 लाख 24 हजार 121 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक चार लाख 74 हजार 203 को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना संक्रमण मुक्त होने के दूसरे दिन ही टिहरी जिले में एक मरीज संक्रमित मिला है। जिले में मरीजों की संख्या 15 हजार 293 पहुंच गई है। 26 अगस्त के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी केस नहीं मिला था। सोमवार को टिहरी जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था। सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि मंगलवार को चंबा ब्लॉक के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमण का जिले में एक ही एक्टिव केस है। बताया 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,46,020 और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1,77,122 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!