Breaking News

राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

 राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

देहरादून-

आज राज्य आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से मिला

इस शिष्टमंडल में राज्य आंदोलनकारी और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार शामिल थे, इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का माल्यार्पण कर उनको मुख्यमंत्री का दायित्व मिलने पर बधाई दी और साथ ही राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया ,ज्ञापन में उन्होंने हाल ही में नौकरियों से निकाले जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की सेवाओं को निरस्त करने की जानकारी दी, व इस जन विरोधी कदम को वापस लेने की मांग की।

उत्तराखंड विधानसभा का एकदिवसीय सत्र बुलाए जाने, राज्य आंदोलन करियो की पेंशन कम से कम ₹15000, आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण दिए जाने पर मोहर लगाई जाए , राज्य आंदोलन करियो से संबंधित सभी शासनादेश को एक ऐक्ट के रूप में बनाया जाए, धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुना और उनसे आग्रह किया कि एक बार फिर बैठकर, धीरेंद्र प्रताप और मुख्यमंत्री साथ बैठकर आंदोलन कारियो की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे और जल्द ही सरकार इस पर कार्यवाही करेगी । प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय संयोजक मनीष कुमार,विकास कुमार आदि थे।

Digiqole ad

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!