Breaking News

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बाक्सिंग अकादमी शुरू

 सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बाक्सिंग अकादमी शुरू

सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बाक्सिंग अकादमी शुरू

देहरादून, प्रदेश के प्रतिभावान मुक्केबाजों को अब देहरादून में ही पंच दिखाने के अवसर मिलेंगे। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में बाक्सिंग अकादमी शुरू हो गई है। मंगलवार को अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रख्यात बाक्सर कैप्टन पदम बहादुर मल ने इसका उद्घाटन किया।
एसबीपीएस के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि अकादमी में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिल सकेगा। जिसमें नामी बाक्सिंग कोच बच्चों को मुक्केबाजी के गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप यानी बीईजी के पूर्व मुक्केबाज सूबेदार जनार्दन बलूनी ने कहा कि उनका सपना था कि वो सेना से रिटायर्ड होने के बाद बाक्सिंग अकादमी शुरू करें। आज उनके बच्चों ने ये सपना साकार कर दिया। बलूनी ग्रुप के चेयरमैन डा. नवीन बलूनी ने अपने पिता सूबेदार जर्नादन बलूनी को यह अकादमी समर्पित की है। इस दौरान इनमें कैप्टन प्रदीप गुरुंग, कैप्टन सी. बी. थापा, आनरेरी कैप्टन जसपाल प्रधान और अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अर्जुन क्षेत्री भी शामिल थे। इसके अलावा बीईजी के पूर्व कोच सूबेदार प्रताप सिंह, सुबदार सुरेंद्र, पूर्व मुक्केबाज गोविंद सिंह, सूबेदार मेजर किशन सिंह धामी पूर्व नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!