Breaking News

एसडीआरएफ के जवानों और अधिकारियों को बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

 एसडीआरएफ के जवानों और अधिकारियों को बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

देहरादून , रानीपोखरी क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं और सामाजिक कार्यकत्रियों ने कमान्डेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा और वाहिनी में उपस्थित अन्य कार्मिकों को रक्षा सूत्र राखी बांधते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया गया मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बहनों ने भाइयों की दाहिनी कलाई पर राखी बाँधते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बे जीवन की कामना की गई।

वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में पहुंची बहनों की ओर से सविता शाह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा कहा गया कि एसडीआरएफ सदैव विषम परिस्थितियों के बीच कार्य करती है, ऐसे में हम बहनों की हार्दिक इच्छा थी कि एसडीआरएफ में कार्यरत भाईयों के लंबे व सुरक्षित जीवन की कामना करते हुए इनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधे ताकि ऐसे जोखिम भरे कार्यों को करते समय ये रक्षा सूत्र इनकी सदैव सुरक्षा कर व हमारे वीर भाईयों को हौसला भी प्रदान करता रहे।

मणिकांत मिश्र ने वाहिनी प्रांगण में आने के लिए सभी बहनों का आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ का काम अत्यधिक जोखिम भरा है। हमारे जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर कठिन परिस्थितियों में लोगों के जीवन की रक्षा करते है। ऐसे में आप लोगों द्वारा अपना अनमोल समय निकालकर प्रेमपूर्वक निस्वार्थ भाव से हमारे लंबे जीवन की कामना के लिए हमारी कलाई पर जो रक्षा सूत्र बांधा है, उसके लिए हम अत्यंत हर्षित एवं गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। एसडीआरएफ की ओर से कमांडेंट ने सभी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को भी बहनों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय से राजीव रावत, शिविरपाल, प्रमोद रावत, निरीक्षक, ललिता नेगी, विजय प्रसाद रयाल, उपनिरीक्षक, जयपाल राणा व स्थानीय क्षेत्र से कविता शाह (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा) गीतांजलि रावत (जिला महामंत्री), रीना चौहान( जिला सदस्य) सुचिता रावत (मंडल अध्यक्ष), बबिता तिवारी (ग्राम प्रधान), पूजा पुंडीर, संध्या पुरोहित, कांता नेगी, सीमा बहुगुणा, सोनू, सरिता सोलंकी, सीमा, देवेश्वरी इत्यादि महिलाएं उपस्थित थीं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!