Breaking News

सिडकुल कर्मी ने गला घोंटकर पत्नी को मार डाला, मां की भी जान लेने की कोशिश की

 सिडकुल कर्मी ने गला घोंटकर पत्नी को मार डाला, मां की भी जान लेने की कोशिश की

रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में सिडकुल कर्मी ने गला घोंटकर पत्नी को मार डाला। उसके सिर पर गुस्सा ऐसा सवार था कि उसने मां की भी जान लेने की कोशिश की। शोर होने पर पड़ोसियों किसी तरह मां को बचाया। मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ट्रांजिट कैंप की राजा कॉलोनी निवासी राकेश की शादी दो जून को नारायण कॉलोनी निवासी मीरा (23) से हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था। इस कारण मीरा का अधिकतर समय मायके में ही बीता। दीपावली के दिन ही राकेश अपनी मां सुदामा देवी और पिता राजेंद्र प्रसाद के साथ ससुराल गया और समझौता होने के बाद मीरा को घर लेकर आया था।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह राकेश ने पहले मीरा की उसकी साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसकी मां सुदामा देवी छत पर किरायेदारों के साथ थी। इसके बाद आवेश में आए राकेश अपनी मां सुदामा देवी को बुलाकर लाया और उनका भी गला घोंटकर मारने की कोशिश की। उनकी चीख सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुदामा देवी को बचाने का प्रयास किया। इस पर राकेश ने उन पर भी हमला कर दिया। लोगों ने किसी तरह राकेश को काबू कर उसे बांध दिया। घायल सुदामा देवी और मीरा को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मीरा को मृत घोषित कर दिया। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी राकेश को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मीरा के भाई लखनपुर जिला बरेली व हाल में नारायण कॉलोनी निवासी भगवानदास की ओर से ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भगवानदास ने तहरीर में कहा कि मीरा की शादी के बाद से ही उसका पति राकेश, सास, ससुर, जेठ व जेठानी सोने की चेन, बाइक और 50 हजार नकद की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कई बार राकेश मीरा के साथ मारपीट कर चुका था। इन्हीं सब कारणों के चलते शादी के बाद से ही मायके में रहने लगी थी। सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। राकेश पुलिस हिरासत में है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मीरा के परिजनों के अनुसार शादी के पहले से राकेश अपने भाई और भाभी के साथ रहता था। कुछ दिन पहले हुए झगड़े के बाद राकेश की मां व पिता थोड़ी दूरी पर किराये के घर में रहने लगे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि राकेश शादी करने के लिए तैयार नहीं था। शादी के बाद भी राकेश पत्नी के साथ न रहकर अपने भाई और भाभी के साथ रहता था। चर्चा है कि वह अपनी कमाई का सारा पैसा भाई के घर में ही देता था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!