Breaking News

शॉर्ट सर्किट से बाजार में लगी आग, 10 दुकानें जलकर हुईं खाक

 शॉर्ट सर्किट से बाजार में लगी आग, 10 दुकानें जलकर हुईं खाक

शॉर्ट सर्किट से बाजार में लगी आग, 10 दुकानें जलकर हुईं खाक

 

अल्मोड़ा। रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय के नीचे मीना बाजार में आज भीषण आग लग गई। आग से 10 दुकानें जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से करीब बड़े नुकसान का आकलन है।

रानीखेत के मीना बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया। इस दौरान ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स, फॉर्चून, साइकिल स्टोर समेत कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं। वहीं, घटना के दौरान 3 से 4 सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए। इससे जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने स्थानीयों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना में 10 दुकानें जलने की सूचना है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, आग लगने से बड़े नुकसान का आकलन लगाया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!