शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने दी प्रस्तुति - Shaurya Mail

Breaking News

शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने दी प्रस्तुति

 शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने दी प्रस्तुति

 

 

हरिद्वार, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में स्पीक मैके की ओर से बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रसिद्ध शहनाई वादक संजीव शंकर और अश्विनी शंकर ने बच्चों के समक्ष ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुतियां देकर सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न रागों जैसे वृंदावनी सारंग एवं मिश्रपिल्लु की लयपूर्ण शहनाई और तबले पर मिथिलेश झा की ओजपूर्ण संगत ने समां बांध दिया।

शहनाई वादक संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर ने कहा कि दुनिया भर में भारतीय शास्त्रीय सुना जाता है, शास्त्रीय संगीत मन एवं मस्तिष्क को शांति प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है। जिससे मन की एकाग्रता को बढ़ाने एवं केन्द्रित करने में मदद मिलती है। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। बताया कि स्पीक मैके संस्था द्वारा इस प्रकार के आयोजन वास्तव में सराहनीय जो संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर जैसे विश्व प्रसिद्ध कलाकारों से विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को अपनी स्वर्णिम शास्त्रीय एवं लोकसांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ने का कार्य कर रहें हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!