आज देहरादून में कोरोना के 124 नए मामले मिले

Coronavirus around blood cells
आज देहरादून में कोरोना के 124 नए मामले मिले
उत्तराखंड देहरादून शनिवारआज प्रदेश में 463 नए कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज 695 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 19 मरीजों की मौत हुई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5021 हो गई है, जबकि मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 94.75 प्रतिशत पर पहुंच गई है उत्तराखंड में मामले कुछ दिनों से कम हो रहे हैं जो कि एक अच्छी खबर है लेकिन अभी भी मास्क और दूरी जरूरी है।
यह है आज के आंकड़े
• अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 336616
• अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए 318930
आज इन जिलों में मिले संक्रमित
•देहरादून 124
• हरिद्वार 93
•ऊधमसिंहनगर 20
•नैनीताल 53
•अल्मोड़ा 30
•बागेश्वर 22
• चमोली 12
•चंपावत 25
•पौड़ी गढ़वाल 13
•पिथौरागढ़ 45
• रुद्रप्रयाग 8
• टिहरी गढ़वाल 15
•उत्तरकाशी 3