Breaking News

संजय राउत का दावा- एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 15-20 दिन में गिर जाएगी

 संजय राउत का दावा- एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 15-20 दिन में गिर जाएगी

महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने 23 अप्रैल को दावा किया है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का ‘‘डेथ वारंट’’ जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में ही सरकार गिरने वाली है।

शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े के प्रमुख नेता राउत ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा। राज्यसभा सदस्य उच्चतम न्यायालय में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है जिन्होंने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी।

राउत ने दावा किया, ‘‘मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी। इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है। अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा।’’ शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने पूर्व में भी दावा किया था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी।

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब महाराष्ट्र में सराकर को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी की गई है। महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने के संबंध में विपक्ष में बैठे भाजपा नेता भविष्यवाणी करते थे। इससे पहले संजय राउत ने एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अजित पवार में राज्य का मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत है। उनके पास प्रशासनिक अनुभव काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर व्यक्ति बनना चाहेगा और अजित पवार में ये योग्यता भी है। वो वर्षों से राजनीति में है और कई अहम मंत्रीपद संभाल चुके है। वो दो बार उपमुख्यमंत्री रह चुके है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!