विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण विकास सबसे अहम : रेखा वर्मा - Shaurya Mail

Breaking News

विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण विकास सबसे अहम : रेखा वर्मा

 विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण विकास सबसे अहम : रेखा वर्मा

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 11 जनवरी 2026

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जनजागरण अभियान की सह संयोजक रेखा वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित बनाना है, जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास आवश्यक है। अब योजनाएं सिर्फ राहत देने तक सीमित नहीं, बल्कि विकासोन्मुख और स्थाई रोजगार सुनिश्चित करने वाली होंगी।

शनिवार को बलबीर रोड स्थिति भाजपा प्रदेश मुख्यालय में विकसित भारत-रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण (वीबी जी राम जी) योजना के विकासोन्मुख एवं जनकल्याणकारी स्वरूप पर आयोजित कार्यशाला को रेखा वर्मा संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वीबी जी राम जी योजना में मनरेगा की कमियों को दूर कर रोजगार दिवस बढ़ाकर 125 किया गया है। समय पर भुगतान सुनिश्चित किया गया है और पंचायतों को योजना बनाने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद डबल इंजन सरकार ने 70 वर्षों की तुलना में अधिक कार्य किए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्थाई निर्माण, जलसंचय, बुनियादी ढांचे और आपदा बचाव जैसे विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि सरकार की विकासपरक ग्रामीण रोजगार योजना को आम जनता तक पहुंचाना उनका मुख्य दायित्व है। उन्होंने बताया कि विपक्ष भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है, जिसे एकजुट होकर विफल करना होगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!