Breaking News

आर टी आई एवं ह्यूमन राइट्स वर्कर बिना वेतन जनता के सिपाही -कुलदीप सिंह ललकार

 आर टी आई एवं ह्यूमन राइट्स वर्कर बिना वेतन जनता के सिपाही -कुलदीप सिंह ललकार

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 29 मार्च 2024

आज चखुवाला में श्री राम मंदिर में राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी लोगों को उनके जन अधिकारों मानवाधिकार व आर टी आई एक्ट की सम्पूर्ण जानकारी दें कर अवगत कराया वहीँ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स वर्कर बिना वेतन के समाज के सच्चे सिपाही है जो बिना भय के समाज में फैले भरस्टाचार को उजागर करता है जो जिम्मेदारी और पारदर्शिता के सिद्धांत को उजागर करता है और समाज का सच्चा प्रदर्शक होता है

वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ की आर टी आई एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता समाज की धुरी व पथ प्रदर्शक होता है और जिम्मेदार नागरिक के रूप में कार्य करता है वहीँ प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने कहाँ की आर टी आई कार्यकर्ताओं के लिये जो प्रदेश से बहार से आते है अभी तक उनके रहने हेतु सस्ते दर पर सरकारी सुविधा अनुसार कम दर पर रहने (आर टी आई )की व्यवस्था होनी चाहिए वहीँ प्रदेश माह मंत्री राकेश शर्मा द्वारा आर टी आई कार्यकर्त्ताओ के लिये मान्यता प्राप्त रिपोटर की तर्ज पर कार्ड जारी करने की माँग रखी जिसे सभी ने ध्वनि मत से आपना समर्थन दिया वहीँ वोटर जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ भी ली गई

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अरविन्द मल्होत्रा एडवोकेट मनीष अमित वर्मा राष्ट्रीय संगठन सचिव कृष्ण गोपाल रुहेला प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सेमवाल कोषाध्यक्ष दीपक गुसाईं प्रदेश सचिव शुभम ठाकुर बिजेंद्र सेमवाल सगठन सचिव हेमंत शर्मा प्रदेश प्रभारी राजकुमार कार्यकारिणी सदस्य दारा सिंह गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश नाथ, जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट, जिला माह सचिव पारस थपलियाल, जिला सचिव वैभव पंथ, जिला संगठन सचिव अभिषेक राघव, जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल, चन्दर मोहन अरोड़ा सौरव डोभाल अरुण शा ह सयुंक्त नागरिक मंच से ठाकुर शेर सिंह व आर टी आई क्लब से अमर सिंह ढूंटा आदि मौजूद थे

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!