Breaking News

डकैती में एक और आरोपी गिरफ्तार

 डकैती में एक और आरोपी गिरफ्तार

-नगदी व गहने बरामद

देहरादून। डोईवाला में कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के घर में हुई डकैती में एक और आरोपी डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी को रिमांड पर लेकर नगदी और गहने बरामद किए। दोनों से कुल साढ़े तीन लाख रुपये नगदी और 11.50 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रविवार को प्रेस वार्ता कर डकैती में हुई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शीशपाल अग्रवाल के घराट रोड, डोईवाला स्थित घर में हुई डकैती में चार आरोपी 19 अक्तूबर को जेल भेज गए थे। उन्होंने बताया कि इसमें आरोपी तहसीम को कोर्ट से तीस घंटे की रिमांड पर लिया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर खैल, कांधला, शामली से 15 लाख रुपये कीमत के गहने बरामद किए हैं। वहीं पुलिस डकैती में फरार मोहम्मद रियाज (58) निवासी शाहबुद्दीनपुर, मुजफ्फरनगर को नेपाली फार्म से गिरफ्तार किया गया। उससे पुलिस ने 3.50 लाख रुपये नगदी बरामद की। प्रेस वार्ता में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ डोईवाला अनिल कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर डोईवाला राजेश साह, दरोगा सुमित चैधरी शामिल रहे। डकैती में भारी मात्रा में गहने और लाखों रुपये नगदी जाने की बात सामने आ रही है। अब तक कई लाख के गहने और पांच लाख रुपये से ज्यादा नगदी बरामद हो चुकी है। रविवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी से लूट में सामने जाने के बाबत पूछा गया। उन्होंने इस बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!