Breaking News

सड़क बनने पर ग्रामीणों ने पहनाया विधायक को चांदी का मुकुट

 सड़क बनने पर ग्रामीणों ने पहनाया विधायक को चांदी का मुकुट

सड़क बनने पर ग्रामीणों ने पहनाया विधायक को चांदी का मुकुट

 

रुद्रप्रयाग। आजादी से लेकर अब तक यातायात सुविधा से वंचित धनपुर पट्टी के ग्वैफड़, भुनका गांव में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से बनी सड़क से ग्रामीणों में उत्साह है। सड़क बनने के बाद जब पहली बार विधायक गाड़ी से भुनका और ग्वैफड़ पहुंचे तो भुनका में उत्साहित ग्रामीणों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहचानाया साथ ही फूल मालाओं से स्वागत किया।

 

रैतोली-जसोली मोटर मार्ग निर्माण से धनपुर पट्टी के अधिकांश गांव जुड़ने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। इस सड़क निर्माण से अब तक यातायात से वंचित पाबौ, घंडियाल्का, क्यार्की, खेडी, ग्वेफड, भुनका, धांधड सहित एक दर्जन से अधिक गांव को आपस में सड़क से जुड़ने का अवसर मिला है। यह सड़क धनपुर और रानीगढ़ पट्टी में रिंग रोड़ के नाम से भी जानी जाने लगी है। सड़क निर्माण होने पर पहली बार जब विधायक भरत सिंह चौधरी गाड़ी से भुनका और ग्वेफड गांव पहुंचे तो स्थानीय जनता ने फूल-माला और डोल-ढमाऊं के साथ उनका स्वागत किया और भुनका के ग्रामीणों द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिनंदन किया। बताते चलें कि क्षेत्रीय जनता द्वारा दो दशक पूर्व से रानीगढ क्षेत्र और धनपुर क्षेत्र को आपस में रैतोली-जसोली मोटर से जोड़ने की मांग की जा रही थी। वर्ष 2017 में भरत चौधरी ने भाजपा से विधायक निर्वाचित होने और क्षेत्र की इस मांग को प्राथमिकता पर रखा। व

 

र्ष 2018 में लोनिवि विभाग से सड़क निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित करवाया गया। 2019 में 24 करोड़ की लागत से बनने वाली 32 किमी सड़क को पीएमजीएसवाई में स्वीकृत प्रदान करवाई। दिसंबर 2019 में इस महत्वपूर्ण सडक की कंटिग शुरू हुई। सड़क बनने से यातायात से वंचित पाबौ, घंडियाल्का, क्यार्की, खेडी, ग्वेफड, भुनका, धांधड सहित एक दर्जन से अधिक गांवों को आपस में जोड़ रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र सिंह विष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, सैन सिंह बिष्ट, मंजू रावत, गौरव चौधरी, भूपेन्द्र विष्ट, हरि सिंह राणा, सुनील नौटियाल, बल्लव जसोला, प्रधान साबर सिंह, प्रधान लीला सिंह, प्रधान देवेश विष्ट, जगदीप सिंह, धर्मवीर रावत, पार्वती गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!