Breaking News

सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

 सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

 

नैनीताल, मण्डलायुक्त कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक कुॅवर सिंह के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कुॅवर सिंह द्वारा पूरी ईमानदारी, कार्यकुशलता शालीनता एवं विनम्रता से 33 वर्ष तक राजकीय सेवा में योगदान देकर सेवानिवृत्त होने पर सभी मण्डलायुक्त, अपर आयुक्त सहित अन्य सहकर्मियों द्वारा भावभीनी विदायी दी गयी। मण्डलायुक्त सहित कार्मिकों द्वारा श्री कुॅवर को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मण्डलायुक्त श्री ह्यांकी ने कुॅवर सिंह का सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कुॅवर का आचरण सभी के प्रति नोकरी वाला न होकर पारिवारिक सम्बन्ध वाला रहा है। श्री कुॅवर की शालीनता, विनम्रता, समयबद्धता एवं व्यवहार स्वयं ही अपनत्व का सम्बन्ध स्थापित करने वाला रहा है। उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि अग्रजों (बड़ों) का सम्मान महेशा रहना चाहिए तथा उनकी कार्यप्रणाली से निरन्तर सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिये कि श्री कुॅवर के पेंशन आदि से सम्बन्धी जो भी कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये और तुरन्त पेंशन लगवाई जाये।

मण्डलायुक्त ने श्री ह्यांकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री कॅवर एक जिम्मेदार, निष्ठावान तथा मिलनसार कर्मचारी रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन ससमय करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में आने के पश्चात सभी अधिकारी, कर्मचारी के एक दिन सेवानिवृत्त होने की सतत् प्रक्रिया है और श्री कुॅवर भी इसी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिसका अनुसरण सभी राजकीय सेवको को करना है। मण्डलायुक्त से सभी कार्मिकों की ओर से श्री कुॅवर को शुभकामनाऐं देते हुए उनके व उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य व मंगलमय जीवन की कामना की। अपर आयुक्त संजय खेतवाल ने समारोह में बताया कि श्री कुॅवर सिंह वर्ष 1988 से विभाग में सेवा देते आ रहे हंै और 33 वर्षों तक विभाग में पूर्ण समर्पण, मेहनत एवं निष्ठा से सेवा करते हुए अधिवर्षता पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त (31 मई) हुए हैं। अपर आयुक्त सहित विभिन्न कार्मिकों ने कुॅवर सिंह के साथ सेवाकाल के विभिन्न अनुभव साझा किये। समारोह में मुख्य वैयक्तिक अधिकारी रहेन्द्र गैड़ा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरीश लाल वर्मा, नाजिर संजय खत्री, आरए मनोज जोशी, कनिष्ठ सहायक विक्रम बोरा सहित चन्दन सिंह ठइौला, भगवत कुमार, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद कुमार आदि शामिल थे।

Digiqole ad

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!