क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर ठेकेदार राहत कार्य में कर रहा हेरा फेरीः आनन्द
क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर ठेकेदार राहत कार्य में कर रहा हेरा फेरीः आनन्द
-सत्तोवाली घाटी मे आई आपदा बनी भाजपा के लिए कमाई का जरियाः आप
देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने आपदा ग्रसित छेत्र कैंट विधानसभा के सतोवाली घाटी में चल रहे राहत कार्य का निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने देखा कि ठेकेदार द्वारा राहत कार्य में लगाए जा रही पत्थर को बिंदाल नदी से ही जेसीबी द्वारा खुदवाकर एवं चुग कर अवैध तरीके से काम किया जा रहा है इस पर जब उन्होंने ठेकेदार से बात करनी चाहिए तो वह वहां से रफूचक्कर हो गया मौके से ही रविंद्र द्वारा सिंचाई विभाग के जेई को इसकी सूचना दी गई लेकिन उसके द्वारा भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला एवं वह ठेकेदार का बचाव करता दिखा इस पर आनंद भड़क गए और उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ लेकर चल रहे राहत कार्य के विषय में बात की तो लोगों का यही कहना था की यहां तो ऐसा ही होता है यदि हम विरोध करेंगे तो यह लोग बोलते हैं कि हम काम रुकवा देंगे इस पर आनंद ने क्षेत्रीय पार्षद से बात की एवं मौके पर आए पार्षद पति से निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने को कहा इस दौरान वार्ड अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जितेंद्र बहल अब्दुल जब्बार नवीन सिंह चैहान मुकेश सिंह विशाल बंसल विपिन खन्ना आदि मौजूद रहे।