Breaking News

देहरादून सहित 6 जिलों में आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी

 देहरादून सहित 6 जिलों में आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी

देहरादून– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित 6 जिलों में रविवार को भारी बारिश की आशंका जताई गई है मौसम विभाग के जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन संवेदनशील क्षेत्रों में सावधान रहने की सलाह दी गई है, जबकि मैदानी इलाकों में जलभराव लोगों के लिए समस्या बन सकती है इसीलिए जिला आपदा प्रबंधन टीमों व जिला प्रशासन सहित एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!