रणकोची मंदिर बना विकास का मंच, चम्पावत को मिली ऐतिहासिक परियोजनाएँ - Shaurya Mail

Breaking News

रणकोची मंदिर बना विकास का मंच, चम्पावत को मिली ऐतिहासिक परियोजनाएँ

 रणकोची मंदिर बना विकास का मंच, चम्पावत को मिली ऐतिहासिक परियोजनाएँ

उत्तराखंड(चंपावत),मंगलवार 13 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चम्पावत के ग्राम रियासी–बमनगाँव स्थित माता रणकोची मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर सहित रियासी, बमनगाँव एवं तोक–खेत क्षेत्रों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लेकर स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद किया।

माता रणकोची मंदिर परिसर में आयोजित कलश यात्रा में सहभागिता करते हुए मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इसी अवसर पर “संस्कृति संवर्धन पहल” के अंतर्गत जनपद के ऐतिहासिक मंदिरों के पुजारियों को “कला, परंपरा और पहचान” किट वितरित की गई, जिसमें वाद्य यंत्र, धार्मिक ग्रंथ, पूजा सामग्री तथा अन्य सांस्कृतिक सामग्री शामिल रही। इस पहल का उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के साथ समाज में सकारात्मक चेतना को बढ़ावा देना है।

मुख्यमंत्री ने माता रणकोची मंदिर परिसर से जनपद चम्पावत में कुल 17,014.89 लाख की लागत से प्रस्तावित 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इनमें 3,395.05 लाख की लागत से 9 योजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनमें धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, सांस्कृतिक मंच निर्माण, पार्किंग सुविधा, सैनिक विश्राम गृह तथा विभिन्न मोटर मार्गों का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण शामिल है।

वहीं 13,619.84 लाख की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें ग्रामीण मोटर मार्ग, शैक्षणिक भवन, पर्यटन आधारित ग्लेम्पिंग साइट, राजस्व भवन, नवीन राज्य अतिथि गृह, पुल निर्माण, आंतरिक सड़कों का सुधार एवं रणकोची मंदिर का पर्यटन दृष्टि से पुनर्विकास प्रमुख है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, टूल किट, सहायता सामग्री एवं डमी चेक वितरित किए गए। समान नागरिक संहिता, श्रम, पशु कल्याण, समाज कल्याण एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लाभार्थियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद के समग्र विकास को लेकर सात महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, जिनमें बाढ़ सुरक्षा कार्य, तल्लादेश क्षेत्र के मंदिरों का सौंदर्यीकरण, पूर्णागिरि मेला 2026 के लिए विशेष बजट, प्रमुख मोटर मार्गों का डामरीकरण, जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना तथा चम्पावत में इंटीग्रेटेड सैनिक कॉम्प्लेक्स हेतु भूमि उपलब्ध कराना शामिल है।

जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चम्पावत आस्था, संस्कृति और इतिहास से समृद्ध क्षेत्र है। यहाँ आस्था केवल धार्मिक आचरण नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक पहचान का आधार है। उन्होंने कहा कि संवाद और विकास के समन्वित प्रयासों से चम्पावत आने वाले वर्षों में एक सशक्त, आत्मनिर्भर और आदर्श जनपद के रूप में स्थापित होगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द सामन्त, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन वर्मा, नगर पंचायत बनबसा अध्यक्ष रेखा देवी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख चम्पावत अंचला बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पाण्डेय, प्रदेश मंत्री भाजपा निर्मल माहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव, सूरज प्रहरी, शंकर पांडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!