पीपीपी मोड से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय : मंत्री धन सिंह रावत - Shaurya Mail

Breaking News

पीपीपी मोड से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय : मंत्री धन सिंह रावत

 पीपीपी मोड से हटेगा रामनगर संयुक्त चिकित्सालय : मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 07 नवंबर 2024

उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीपीपी मोड (लोक निजी सहभागित़) में संचालित रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर सहित आधा दर्जन चिकित्सा इकाइयों का अनुबंध समाप्त कर सरकार शीघ्र ही अपने नियंत्रण में लेगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दी है। मंत्री रावत यहां बुधवार काे पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे।उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार ने विश्व बैंक की ओर से पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पीपीपी मोड में संचालित सभी नौ चिकित्सा इकाइयों का अनुबंध समाप्त कर अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल में संचालित जिला चिकित्सालय बौराड़ी सहित दो अन्य चिकित्सा इकाइयों बिलकेश्वर व देवप्रयाग को हाल ही में वापस ले लिया गया है। जबकि जिला चिकित्सालय पौड़ी तथा संयुक्त चिकित्सालय पाबौं, घिण्डियाल के साथ ही रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण व बीरोंखाल को भी पीपीपी मोड से हटाकर सरकार अपने नियंत्रण में लेने जा रही है। उन्होंने बताया इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि पीपीपी मोड में संचालित अस्पतालों को लेकर स्थानीय जनता की लगातार शिकायतें आ रही थीं, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने पीपीपी मोड में संचालित समस्त चिकित्सा इकाइयों को वापस लेकर स्वयं संचालित करने का निर्णय लिया है ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि पीपीपी मोड में संचालित सभी चिकित्सालयों को वापस लेने से पूर्व परियोजना के तहत उपलब्ध सभी चिकित्सकीय उपकरणों और ढांचागत व्यवस्था को परखते हुये हस्तांतरण की कार्यवाही सम्पन्न करनी होती है। जिसके तहत परियोजना के दौरान उपलब्ध सभी उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्री चिकित्सा इकाई के पास ही रखी जाएगी। जिसकी सूची तैयार करने के निर्देश संबंधित जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को दे दिए गए हैं। हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण होते ही राज्य सरकार इन चिकित्सा इकाइयों को माह दिसम्बर तक अपने नियंत्रण में लेकर वहां चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी। जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post