Breaking News

बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम

 बारिश मुश्किल कर सकती है भारत की सेमीफाइनल की राह, 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में टी20 विश्व कप 2022 का 35वां मुकाबला होना है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ही भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो सकती है। हालांकि मैच से पूर्व काफी चिंताजनक स्थिति के बारे में पता चला है। एडिलेड में मैच से पहले बीते कुछ दिनों से निरंतर बारिश हो रही है। एक नवंबर को भी एडिलेड में बारिश हुई है।

ऐसे में संभावना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। ये बारिश भारतीय टीम के सेमीफाइनल के समीकरणों को गड़बड़ कर सकती है। हालांकि भारतीय टीम दो जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार बनी हुई है। भारत को बीते मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच काफी रोमांचक था जिसने अंतिम क्षणों में मैच का रुख बदला था।

मैच को समय कम होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक एडिलेड में मैच के दौरान बारिश कम हो सकती है। इस दौरान एडिलेड का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दो नवंबर के लिए बारिश की संभावना 70 फीसदी से 60 फीसदी तक बताई है। जानकारी के मुताबिक यहां सुबह के समय बौछारें गिर सकती है। भारतीय समय के अनुसार जब मैच होगा तो भी दोपहर में बारिश होने की संभावना है। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि भारत पाकिस्तान मैच की तरह इस मैच में भी मौसम साफ हो जाए और मैच मौसम की भेंट ना चढ़े।

ये है भारतीय टीम की स्थिति

वर्तमान में भारतीय टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सेमीफाइनल में अपनी जगह आसानी से पक्का करने के लिए भारतीय टीम को जरुरी है कि दो मुकाबलों में जीत दर्ज करे। भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होना है। मगर यहां बारिश के कारण मैच होने की संभावना पर अटकलें जारी है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारतीय टीम को एक ही अंक दिया जाएगा। वहीं अगर भारत ये मैच जीतता है तो वो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर होगा।

मैच रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को हर हाल में जीतना होगा क्योंकि ये मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति लेकर आएगा। अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम जीतती है तो टीम सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल होगी।

जानें भारत बांग्लादेश का आंकड़ा

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच कई बार मुकाबले हुए हैं। दोनों टीमें 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। मैचों के लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!